एजेंसी भिलाई
छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित रानीतराई में लगे साप्ताहिक सब्जी बाजार में तेज हवा से पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते से अचानक मधुमक्खियां उड?े लगीं। कुछ ही देर में सब्जी बाजार मे फैल गई। वहां खरीदारी कर रहे ग्रामीण घबराकर इधर-उधर भागने लगे। दुकानदार सिर ढंककर बैठ गए। खरीदार भी डर के कारण बाजार तक आने की हिमत नहीं जुटा सके। सब्जी विक्रेताओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।
सब्जी विक्रेता अपनी दुकान छोड़कर भागे। हाट में खरीदारी करने पहुंचे बाइक सवार भी गाड़ी मैदान में ही छोड़कर भागने लगे। इससे पहले भी सोमवार को साप्ताहिक सब्जी बाजार मे भगदड़ मच गई थी। प्रशासन से मांग की गई है कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। बाजार में मधुमक्खी के हमले से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।