प्रशासन ने डेयरी सील की, गांव के स्कूल व धर्मशाला में किया बीमारों का इलाज
दैनिक अवन्तिका मंदसौर
जिले के फतेहगढ़ में एक विवाह समारोह दूषित भोजन खाने से करीब 500 लोगों की तबियत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि 17 अप्रैल को आयोजित भोजन में रखी गई रस मलाई खाने से लोगों की तबियत बिगड़ी है। जिस पर प्रशासन ने श्रीराम दूध डेयरी दलौदा को सील किया है।
मंदसौर जिला चिकित्सालय सहित धुंधड़का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सा टीम फतेहगढ़ पहुंची जो गंभीर थे उन्हें मंदसौर रेफर किया गया तथा शेष का उपचार गांव की ही धर्मशाला व स्कूल में किया गया। जानकारी मिलने पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक विपिन जैन व पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया भी फतेहगढ़ पहुंचे और पीड़ितों का हाल जाना।
बताया गया है कि मुकेश ठन्ना (धाकड़) के यहां शुक्रवार को विवाह समारोह में मेहमानों ने भोजन किया था। उसी दिन से ही कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई थी, जिन्होंने अपना उपचार अपने स्तर पर करवा लिया था। इसके बाद आज सुबह गांव के अन्य लोग भी एक साथ बीमार हो गए। मरीजों के इलाज के लिए आनन-फानन में लिए फतेहगढ़ के सरकारी स्कूल व धर्मशाला में व्यवस्था की गई। सीएमएचओ डॉ. जीएस चौहान ने बताया कि फतेहगढ़ में लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं, उनका इलाज किया जा रहा है। दवाइयां और अन्य जरूरी सामान भी वहां पहुंचाया जा रहा है।