उज्जैन। देवासरोड सांइस कॉलेज के बाहर शनिवार सुबह बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा लक्ष्मी पिता प्रीतम को तेजगति से आई कार ने टक्कर मार दी। छात्रा सहेलियों के साथ वापस लौट रही थी। छात्रा के घायल होने पर दूसरी छात्रा के पिता उसे आटो से उपचार के लिये चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। सहेलियों ने बताया कि सुबह परीक्षा थी। पेपर खत्म होने के बाद कॉलेज से बाहर निकले थे। कार चालक नागझिरी की ओर से आया था टक्कर मारने के बाद वापस नागझिरी की ओर भाग निकला था। मामले में पुलिस ने घायल छात्रा के बयान दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू की है।
इंदौररोड पर ग्राम कोकलाखेड़ी में रहने वाले मनोहर पिता प्रहलादसिंह सिसौदिया 70 वर्ष कार से फ्रीगंज आने के निकले थे। तभी पीछे से आई कार क्रमांक एमपी 13 डी 3728 ने टक्कर मार दी। मनोहरसिंह की कार क्षतिग्रस्त होने पर उन्होने नुकसान की भरपाई के लिये कहा तो टक्कर मारने वाली कार के चालक विट्ठल और प्रकाश सूर्यवंशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग मनोहर के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मनोहरसिंह की शिकायत पर कार चालक और उसके साथियों के खिलाफ लापरवाही से कार चलाने और मारपीट कर धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है।