डांस शिक्षिका ने दुपट्टे का फंदा बनाकर लगाई फांसी

उज्जैन। डांस शिक्षिका ने शुक्रवार-शनिवार रात कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। भाई घर लौटा तो उसने फंदे पर लटका देखा। आसपास के लोगों की मदद से नीचे उतारने के बाद अस्पताल लेकर पहुंचा। लेकिन शिक्षिका की मौत हो चुकी थी।
नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि सांई विहार कालोनी में रहने वाली भावना पिता महेन्द्र राय 22 वर्ष को मृत अवस्था में चरक भवन परिजन लेकर पहुंचे थे। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। भाई ने बताया कि भावना ने फांसी लगाई थी। भावना डांस शिक्षिका थी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। पिता दिल्ली गये हुए है, जिन्हे सूचना दी गई है। मां आर्केस्टा में गाना गाती है, वह भी घर पर नहीं थी। शनिवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान पिता भी लौट आये थे। उन्होने बताया कि वह आधे रास्ते में पहुंचे थे, जब भावना के फांसी लगाने की खबर मिली। वह बीच रास्ते से वापस लौटे है। उनका कहना था भावना की मां दीपा वर्मा से उनका दूसरा विवाह हुआ है। वह पहले पति को तलाक दे चुकी थी। तीनों बच्चे दीपा के पहले पति से है। थाना प्रभारी के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कमरा जांच के लिये सील किया गया है। शोकाकुल परिवार के बयान दर्ज होने पर ही घटनाक्रम का कारण पता चल पायेगा।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *