पंचक्रोशी यात्रा: 21 अप्रैल से मार्गो पर बदलेगा यातायात

उज्जैन। आस्था से भरी पंचक्रोशी यात्रा 23 अप्रैल से शुरू हो रही है। लेकिन श्रद्धालुओं का 2 दिन पहले ही नगर प्रवेश शुरू हो जायेगा।  यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसको देखते हुए यातयात व्यवस्था को 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक बदला जा रहा है। पंचक्रोशी यात्रा में आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छोड़कर सभी वाहन पूर्ण तरह से प्रतिबंधित रहेगें।
पंचक्रोशी यात्रा 118 किलोमीटर की होती है। श्रद्धालु पैदल 5 पडाव के साथ 2 उपपड़ाव पर पहुंचकर भगवान महादेव का पूजन कर भजन कीर्तन करते है। इस बार यात्रा 23 से 27 अप्रैल के बीच होना है, लेकिन प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालु के 2 दिन पहले नगर प्रवेश का अनुमान लगाते हुए पुलिस प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था का प्लान जारी कर दिया है। 21 अप्रैल से यात्रा मार्ग पर वाहनों का प्रवेश रोक दिया जायेगा। यात्रा की शुरूआत पटनी बाजार स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर से बल प्राप्त कर होगी। यात्रा का मार्ग नागचंद्रेश्वर मंदिर से लखेरवाड़ी होते हुए छत्री चौक, सराफा, कंठाल चौराहा, निजातपुरा, कोयला फाटक चौराहा, उद्योगपुरी, ढांचा भवन, होटल नक्षत्र के सामने, उण्डासा, पिंग्लेश्वर, श्री सिंथेटिक चौराहा, धतरावदा, लालपुर, सैफी नाका चौराहा, शक्करवासा, शनि मंदिर, तपोभूमि चौराहा, राघौपिपलिया, करोहन, गोंदिया, तालोद, बंबोरा, नलवा चौपाटी, अंबोदिया, नईखेडी, आजमपुरा, सोढंग नाका चौराहा, के.डी. पैलेस, जैथल, आगर रोड पुराना टोलटेक्स, उण्डासा होते हुए पुन: होटल नक्षत्र के सामने से ढांचा भवन, उद्योगपुरी, कोयला फाटक चौराहा, निजातपुरा, कंठाल चौराहा, सराफा, छत्री चौक, नागचंद्रेश्वर मंदिर पर बल वापस कर रामघाट तक रहेगा।
इन मार्गो से गुजरना होगा वाहनों को
21 अप्रैल से भारी वाहन के साथ अन्य वाहनों को आगरनाका से मण्डीगेट, पांड्याखेड़ी होकर देवास और इन्दौर की ओर जाना चाहते है उन्हे आगरनाका से उन्हेल नाका साडू माता की बावडी से वायपास होकर आस्था गार्डन, तपोभूमि का रास्ता तय करना होगा। इस मार्ग से इन्दौर, देवास से आने वाले वाहन आगर की ओर जा सकेगें। देवास से नरवर, नागझिरी होकर उज्जैन की ओर आने वाले वाहन तपोभूमि, प्रशांति धाम चौराहा होकर उज्जैन के लिये जा सकेगें। पंचक्रोशी यात्रा रूद्राक्ष होटल शनि मंदिर से तपोभूमि टर्निंग तक रॉग साइड से गुजरेगी। जिसके चलते इन्दौर से उज्जैन की ओर जाने वाले वाहनों को तपोभूमि से प्रशांतिधाम चौराहा तक रॉग साइड से भेजा जायेगा। पंचक्रोशी यात्री जैथल से क्रास करेगे जिसके चलते आगर से आने वाले वाहनों को जैथल क्रांसिंग से रॉग साइड उज्जैन की ओर भेजा जायेगा। देवास से आने वाले भारी वाहन जो बड़नगर-बदनावर की ओर जाना चाहते है वो वाहन सीधे बदनावर फोरलेन से होकर जायेगें।
यात्री दौड़कर सड़क ना करे पार
पुलिस प्रशासन ने यात्रा में शामिल यात्रियों से अपील की है कि पंचक्रोशी यात्रा के क्रासिंग पाइंट कोयला फाटक चौराहा, सांदीपनी स्कूल, श्रीसिंथेटिक्स चौराहा, शैफी चौराहा, तपोभूमि चौराहा, नलवा, सोडंग और जैथल रहेगें। इन मार्गो पर दौड़कर सड़क पार नहीं करें। यातायात रूका होने पर ही क्रासिंग से गुजरे। सड़क पार करते समय सावधानी रखें। वाहन चालको से अपील की गई है कि वह पंचक्रोशी यात्रा मार्ग पर किसी प्रकार का वाहन लेकर ना जाये।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *