\
उज्जैन। तराना के ग्राम चांद कांकरिया में 15 अप्रैल को खेत में मिली लाश का मामला स्पष्ट हो गया है। मृतक की मौत करंट लगने से होना पाया जा रहा है। उसके साथियों से पूछताछ जारी है। संभवत: सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही खुलासा किया जायेगा।
ग्राम चांद काकरियां में मोहनलाल के खेत में युवक की लाश पड़ी होने की सूचना चौकीदार ईश्वर पिता मांगीलाल गुर्जर से पुलिस को मिली थी। शव 3 से 4 दिन पुराना हो चुका था, जिसे जानवरों ने नोंच लिया था। वहीं गर्मी की वजह से चेहरा भी झुलस चुका था। मृतक के पास कुछ दस्तावेज मिले थे। जिसके आधार पर उसकी पहचान धर्मेन्द्र पिता रूगनाथ गुर्जर निवासी हारूखेड़ी माकाडोन के रूप में हुई थी। परिजनों के आने पर सामने आया था कि तीन दिनों से लापता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू की। मृतक के कुछ साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। जिसमें सामने आये तथ्यों से धर्मेन्द्र की मौत करंट लगने से होना पता चला। थाना प्रभारी पीएस दलोदिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जो सोमवार तक मिल जायेगी। अब तक की जानकारी अनुसार मृतक और उसके साथी डीपी और ट्रांसफर से आॅयल चोरी करने का काम करते थे। मोहनलाल के खेत में आॅयल चोरी करने पहुंचे थे, इस दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी। उसके साथी उसे खेत में छोड़कर भाग निकले थे। फिलहाल साथियों से पूछताछ जारी है। सोमवार तक मामले पूरा मामला स्पष्ट हो जायेगा।