उज्जैन: भस्मार्ती में पहुंचे गायक अरिजीत सिंह, लिए महाकाल के दर्शन
20 अप्रैल 2025 | उज्जैन
आज रविवार, 20 अप्रैल 2025 को उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सुप्रसिद्ध गायक श्री अरिजीत सिंह ने प्रातःकालीन भस्मार्ती में सम्मिलित होकर भगवान महाकालेश्वर का दर्शन लाभ प्राप्त किया।
भक्ति भाव से ओतप्रोत रहे अरिजीत सिंह
आरती के दौरान अरिजीत सिंह पूर्ण श्रद्धा और आस्था के साथ भस्मार्ती में उपस्थित रहे। आरती उपरांत उन्होंने गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन किया। यह पूजन श्री आकाश पुजारी द्वारा विधिपूर्वक सम्पन्न करवाया गया।
श्रद्धा, आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरे इस क्षण में अरिजीत सिंह पूरी तरह रमे नजर आए। मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का वीआईपी व्यवहार न करते हुए वे सामान्य श्रद्धालु की तरह दर्शन में लीन रहे।
देखें विशेष झलकियाँ: