इंदौर: शादी समारोह में लाठी-डंडों से हमला, महिलाएं भी हुईं शिकार
घटना वीर वीरेन्द गार्डन, पश्चिम रिंग रोड पर देर रात की
इंदौर, 20 अप्रैल 2025 — शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान बड़ा विवाद हो गया। वीर वीरेन्द गार्डन, पश्चिम रिंग रोड पर आयोजित विवाह समारोह में गार्डन संचालक और टेंट हाउस कर्मियों द्वारा बारातियों व महिलाओं के साथ मारपीट की गई।
घटना की प्रमुख बातें:
-
शादी मोदी परिवार (घाटाबिल्लौद) की थी, जिसमें बड़ी संख्या में रिश्तेदार व मेहमान उपस्थित थे।
-
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंट हाउस (शर्मा टेंट) के लोगों और गार्डन संचालक ने किसी विवाद के चलते लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
-
चार से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कई महिलाओं के साथ मारपीट व अभद्रता की गई।
-
कुछ आयोजकों को तो समारोह स्थल से बाहर जाने के बाद रास्ते से वापस बुलाकर पीटा गया।
पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
स्थानीय लोगों और पीड़ित पक्ष का आरोप है कि बार-बार सूचना देने के बावजूद पुलिस का सहयोग समय पर नहीं मिल पाया। जिससे हमलावरों के हौसले बुलंद हो गए।
पीड़ित पक्ष ने कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
यह मामला शहर में आयोजन स्थलों की सुरक्षा और पुलिस की तत्परता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
Awantika.com इस मामले से जुड़ी हर अपडेट आप तक पहुंचाते रहेंगे।