इंदौर: माउंटेन व्यू मल्टी विवाद में नया मोड़, सामने आया फरार बिल्डर कैलाश शर्मा Indore News

इंदौर: माउंटेन व्यू मल्टी विवाद में नया मोड़, सामने आया फरार बिल्डर कैलाश शर्मा

ओरिएंटल यूनिवर्सिटी के पास स्थित विवादित मल्टी माउंटेन व्यू के फरार बिल्डर कैलाश शर्मा आखिरकार सामने आ गया है। लगातार मीडिया कवरेज और ग्राहकों के विरोध के बाद वह सामने आया है। खास बात यह है कि बिल्डर की मार्केटिंग पार्टनर कविता महाजन ने अब मल्टी का निर्माण कार्य पूरा कर आधिपत्य दिलाने की जिम्मेदारी ली है।

ग्राहकों ने बताया कि जो बिल्डर कल तक संपर्क में नहीं था, अब स्वयं फोन कर समाधान की बात कर रहा है। हालांकि, उसने मीडिया से दूर रहने की हिदायत भी दी है, जिससे यह सवाल खड़ा होता है कि क्या यह सच्चे निराकरण की पहल है या सिर्फ मीडिया दबाव से बचने की चाल।

ललवानी दंपति सहित अन्य ग्राहकों ने बताया कि कविता महाजन की कंपनी पूर्वी इंफ्राटेक ने उन्हें अच्छे रिटर्न और भरोसे के साथ फ्लैट बेचे थे। फ्लैट की रजिस्ट्री उसके पति अनिल महाजन ने की थी और होम फर्स्ट फाइनेंस से लोन दिलवाया गया। लेकिन आज तक न तो फ्लैट का आधिपत्य मिला और न ही कोई निर्माण कार्य पूर्ण हुआ।

ग्राहकों ने कहा कि लगातार किश्तें भरने के बावजूद वे ठगे गए हैं। यह भी सामने आया है कि होम फर्स्ट फाइनेंस ने बिना पूरी जांच के इस विवादित और अवैध मल्टी को लोन दिया, जो अब एक बड़ा सवाल बन गया है। इससे पहले AU बैंक का नाम भी ऐसे ही विवादों में सामने आ चुका है।

कविता महाजन का कहना है कि बिल्डर कैलाश शर्मा की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए उन्होंने सारी ज़िम्मेदारी मुझे सौंपी है और मैं सभी फ्लैट मालिकों को आधिपत्य दिलवाऊंगी। लेकिन अभी तक कैलाश शर्मा और कविता महाजन के बीच किसी व्यावसायिक अनुबंध की कोई स्पष्टता नहीं है।

ग्राहकों ने इस मुद्दे को कलेक्टर कार्यालय तक भी पहुंचाया था लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। अब जब मीडिया ने लगातार खबरें प्रकाशित कीं, तभी यह मामला फिर से सक्रिय हुआ। अंत में ग्राहकों ने दैनिक अवंतिका और ब्रह्मास्त्र मीडिया समूह का धन्यवाद जताया कि उनके प्रयासों से एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ और फरार बिल्डर को सामने आना पड़ा।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *