इंदौर में अरिजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट: 20 हजार से ज्यादा फैंस पहुंचे, बायपास पर लगा रहा 4 किमी लंबा जाम

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर के बायपास स्थित सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर शनिवार रात करीब 9 बजे बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का म्यूजिक कॉन्सर्ट शुरू हुआ। अरिजीत के गीतों को सुनकर फैंस झूम उठे। अरिजीत ने लगभग तीन घंटे अपने चाहने वालों को अपने गीतों से मंत्रमुग्ध करके रखा। इससे पहले कॉन्सर्ट के चलते बायपास पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ट्रक और अन्य कई वाहन करीब 4 किलोमीटर लंबे जाम में फंसकर सड़क पर रेंगते नजर आए।

बता दें कि कॉन्सर्ट से पहले ही आयोजकों ने मनोरंजन कर के नाम पर नगर निगम में 30 लाख रुपए का चैक जमा करा दिया था। इसके साथ ही आयोजकों ने 20 लाख रुपए का एक एडवांस चैक भी जमा कराया। इधर, पुलिस ने भी कॉन्सर्ट को देखते हुए शो के पहले ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया था। हालांकि इस सबके बावजूद अरिजीत के फैंस जाम में फंसकर परेशान होते नजर आए।

करीब 3 लाख वर्ग फीट में फैले ग्राउंड में 12 हजार वर्गफीट का विशाल मंच बनाया गया है। इस मंच से अरिजीत आॅडियंस के बिल्कुल पास तक पहुंचेंगे। इसके लिए ग्राउंड के बीचों-बीच 150 फीट से अधिक लंबा रैम्प बनाया गया है। इससे स्टेज के पीछे बैठे श्रोता भी अरिजीत को आसानी से देख सकेंगे। स्टेज और प्रोडक्शन की व्यवस्थाएं संभालने के लिए दिल्ली और मुंबई से 400 लोगों की टीम आई है।
कॉन्सर्ट के एक दिन पहले साउंड सिस्टम टेस्ट किया गया। अरिजीत के लिए 7 वैनिटी वैन का इंतजाम किया गया है। इनमें से 3 वैन शुक्रवार को ही इंदौर पहुंच गई थी। अरिजीत लगातार 3 घंटे स्टेज पर रहेंगे। साथ में 50 से ज्यादा बैंक डांसर भी हैं। म्यूजिक का बेहतर अनुभव देने के लिए 120 डेसीबल से ज्यादा की क्षमता वाला हाई क्वालिटी साउंड सिस्टम लगाया गया है।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ग्राउंड में प्रवेश के 10 एंट्री गेट बनाए गए हैं। 20 से ज्यादा फूड स्टॉल्स लगाए गए हैं। इसमें पिज्जा, पावभाजी, कोल्ड ड्रिंक्स सहित कई फूड आइटम शामिल हैं।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *