मक्सीरोड उद्योगपुरी की ऑयल मिल में लगी आग
उज्जैन। तापमान बढ़ने के साथ ही आज जाने की घटना होना भी सामने आ रहा है आज सुबह मक्सी रोड उद्योगपुरी में ऑयल मिल भीषण आग में घिर गई। आगजनी की सूचना मिलते हैं फायर ब्रिगेड की दो दमकल मौके पर पहुंची और 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि ऑयल मिल रमेश नाम से संचालित हो रही थी। मिल में कपास और तेल रखा हुआ था जिसके चलते आग तेजी से फैल गई थी और आसपास बने कारखाने में हड़कंप मच गया था। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना सामने आया है। जिसके चलते लाखों का नुकसान हुआ है। गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान के बीच बिजली की खपत भी तीन गुना अधिक हो चुकी है जिसके चलते लोड बढ़ने पर शॉर्ट सर्किट हो रहा है और आगजानी की घटनाएं सामने आ रही है।