अज्ञात कारण से घर में लगी आग नगद रुपए,सोने चांदी के आभूषण व घर का सामान जला। Ujjain News

 

कुशाग्र समाचार सेवा मनावर जिला धार ‌मध्यप्रदेश उमरबन शनिवार श्याम को उमरबन के फलियां गोयापुरा निवासी प्रितम पिता भीम सिंह पटेल,गोलु पिता भीम सिंह पटेल, हीरालाल पिता रमेश, के कवेलु के कच्चे मकान में अज्ञात कारण से मकान में आग लग गई।आग की खबर लगते ही लोग मोके पर पहुंच कर आग बुझाने लगे लेकीन आग की लपेटे इतनी तेज थी की आग बुझाने मे लोगों को काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ा, जैसे तैसे आग पर काबु पाया गया लेकीन जबतक घर मे रखा सभी सामान जल कर नष्ट हो गया।प्रितम पटेल ने बताया की घर पर कोई नहीं था गाव मे ही विवाह समारोह में गये थे आग लगने से नगद दो लाख पैंतालीस हजार रुपए व सोने चांदी के आभूषण सहित घर ग्रहस्ती का साहरा सामान जल गया गोलु पटेल व हिरालाल पटेल का भी काफी नुकसान हुआ है। मनावर विधानसभा विधायक डॉ. हिरालाल अलावा ने एस डी एम प्रणोद गुर्जर व तहसीलदार कुणाल आवास्या से चर्चा कर पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलाने के लिए पंचनामा बनाने के लिए निर्देश दिए, अलावा ने विधायक निधि से पीड़ित परिवारों को 10-10 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। अलावा ने बताया की हमनें उमरबन ब्लाक में लगभग सभी पंचायतों में फायर टेंकर वितरण किए हैं जिसमें मोटर लगी है।गांव में आगजनी की घटना के दौरान मिनी फायरब्रिगेड का काम कर सकता है। उमरबन में फायरब्रिगेड उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर मांग करुंगा।

खबर के साथ एक फोटो अग्नि पीड़ित व्यक्ति के घर का।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *