छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर की हैवानियत: बुजुर्ग मरीज को लात-घूंसों से पीटा, चौकी तक घसीटा

📍 मामूली सवाल पूछना पड़ा भारी, अस्पताल में इंसानियत शर्मसार

छतरपुर, 20 अप्रैल 2025 — मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ने इलाज के लिए आए बुजुर्ग मरीज को बेरहमी से पीट डाला। मरीज की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने डॉक्टर से यह पूछ लिया कि “देर क्यों हुई?”

👴🏻 क्या है पूरा मामला?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुजुर्ग मरीज अस्पताल में काफी देर से लाइन में खड़े थे। जब डॉक्टर पहुंचे, तो उन्होंने देरी का कारण पूछा। इस पर डॉक्टर आपा खो बैठे और बुजुर्ग को लात-घूंसे मारने लगे। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें घसीटते हुए चौकी तक ले जाकर बंद करवा दिया।

📹 घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

😠 जनता का गुस्सा फूटा

  • अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि ऐसी मानसिकता के डॉक्टर को आम जनता की सेवा में कैसे लगाया गया है?

  • बुजुर्ग का कहना है, “मैंने बस इतना पूछा कि आप देर से क्यों आए, तो डॉक्टर ने मुझे पीटना शुरू कर दिया।”

🚔 प्रशासन मौन, कार्रवाई का इंतजार
अब तक डॉक्टर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने डॉक्टर को बर्खास्त करने और FIR दर्ज करने की मांग की है।

📢 स्वास्थ्य सेवाओं में अमानवीयता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता — यह घटना राज्य के स्वास्थ्य तंत्र की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करती है।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *