कान्ह डायवर्शन प्रोजेक्ट: शिप्रा को प्रदूषण से बचाने की दिशा में बड़ा कदम

कान्ह डायवर्शन प्रोजेक्ट: शिप्रा को प्रदूषण से बचाने की दिशा में बड़ा कदम

उज्जैन। शिप्रा नदी को कान्ह नदी के प्रदूषित जल से बचाने के लिए कान्ह डायवर्शन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत इंदौर रोड स्थित ग्राम छायन में लगभग 12 किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण किया जा रहा है, जो सतह से लगभग 60 फीट गहराई में बनाई जा रही है।

इस टनल के माध्यम से कान्ह नदी का गंदा पानी शिप्रा में मिलने से रोका जाएगा, जिससे शिप्रा की स्वच्छता और धार्मिक महत्व को सुरक्षित रखा जा सकेगा। उज्जैन आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था की प्रतीक शिप्रा को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए यह प्रोजेक्ट बेहद जरूरी माना जा रहा है।

प्रोजेक्ट की विशेषताएं:

  • 12 किलोमीटर लंबी भूमिगत टनल

  • 60 फीट गहराई में निर्माण कार्य

  • आधुनिक मशीनों और तकनीक का उपयोग

  • शिप्रा को कान्ह के गंदे पानी से पूरी तरह अलग करने की योजना

प्रोजेक्ट पर दिन-रात काम जारी है और प्रशासन इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने की दिशा में लगातार निगरानी रख रहा है। उम्मीद है कि इस योजना से न सिर्फ शिप्रा की स्वच्छता बनी रहेगी, बल्कि क्षेत्र की पारिस्थितिकी और धार्मिक पर्यटन को भी नया बल मिलेगा।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *