–
उज्जैन। बिजली कंपनी में काम करने वाला 33 साल का युवा शनिवार रात खाना खाने के बाद सो गया था। रविवार सुबह मां उसे जगाने पहुंची तो नहीं उठा। अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और सायलेंट अटैक की आशंका जताई। पुलिस ने मामले में पोस्टमार्टम कराया है।
चिमनगंज थाना एसआई सुरेन्द्र मंडलोई ने बताया कि तिरूपति सॉलिटिर कालोनी में रहने वाले सुमित पिता राकेश आर्य को परिजन सुबह चरक अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर सुमित का पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टरों ने सायलेंट अटैक की संभावना जताई है, जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा। पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सुमित बिजली कंपनी में काम करता था। उसके पिता का पूर्व में निधन हो चुका है। वह घर में अकेला कमाने वाला था। सुमित का विवाह हो चुका है, लेकिन पत्नी काफी समय से मायके में रह रही है। कजिन भाई सुधीर आर्य ने बताया कि रात तक सुमित पूरी तरह से ठीक था। उसने परिवार के साथ खाना खाया था और काफी देर तक टीवी देखी थी। उसके बाद कमरे में सोने चला गया था। मां प्रेमा आर्य के जगाने पर नहीं जागा।
इधर गिरने से गई वृद्ध की जान
महाकाल थाना क्षेत्र के उजरखेड़ा स्थित साकेतधाम मंदिर में वृद्ध कुमेरसिंह पिता मदनसिंह 65 वर्ष शनिवार शाम गिरने पर घायल हो गये थे, उन्हे चरक अस्पताल लाया गया लेकिन मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्हे भी दिल का दौरा पड़ा था, जिसकी वजह से गिरे थे। रविवार सुबह सामने आया कि कुमेरसिंह ग्राम बागोदा शाजापुर के रहने वाले थे और साकेतधाम मंदिर में चल रहे रामयण पाठ में शामिल होने आये हुए थे। वह पिछले 5 दिनों से यहीं पर थे। घटना के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई थी। वह रात में ही उज्जैन पहुंच गये थे। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
पेट दर्द के बाद युवक की थमी सांस
कायथा के रामपुरा में रहने वाले मनीष पिता जयराम मालवीय 26 वर्ष को रविवार सुबह पेट दर्द हुआ। उसकी हालत अचानक काफी बिगड़ गई। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से चरक अस्पताल के रैफर कर दिया गया। परिजन मनीष को चरक अस्पताल लेकर पहुंचते उससे पहले रास्ते में उसकी सांस थम गई। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर अस्पताल पुलिस चौकी को सूचना दी। परिजनों का कहना था कि मनीष ने पेट दर्द के साथ गैस बनने की शिकायत की थी। चौकी पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच कायथा पुलिस को भेजी जायेगी।