पानी के साथ मलाई आ रही पसंद….

उज्जैन। गर्मी के मौसम में जहां तरबूज की बाहर आई हुई है। वहीं नारियल पानी लोगों की पंसद बनता जा रहा है। पानी के साथ मलाई काफी पंसद की जा रही है। शहर में कई स्थानों पर नारियल पानी की दुकाने लगी हुई है। 40 रूपये से 60 रूपये के बीच नारियल बेचा जा रहा है। डॉक्टरों का भी मनना है कि बाजार में मिलने वाले कोल्ड्रिंग्स से अच्छा नारियल पानी है। गमी में इसका सेवन शरीर के फायदेमंद है। दिनभर धूप में निकलने वाले पसीने से शरीर में पानी की कमी होती है। नारियल पानी इसे पूरा कर सकता है।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *