उज्जैन। रविवार को कैथोलिक चर्च में ईस्टर संडे की प्रार्थना सभा हुई। सुबह 8 बजे सैकड़ो समाजजन आराधना में शामिल होने के लिये पहुंचे। इससे पहले रात 2.45 पर प्रभात वंदना की गई और 3 बजे पुनरूत्थान की धर्म विधी पूरी कर चर्च परिसर में जुलूस निकाला गया। समाजजनों ने बताया कि गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ा गया था। उन्होने अपने प्राण त्याग दिये थे। 3 दिन बाद वह पुन: जी उठे थे। इसी की याद में ईस्टर संडे मनाया गया और बधाई दी