भस्म आरती में हुए शामिल, भगवान महाकाल का लिया आशीर्वाद
आज उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक खास और भावुक क्षण देखने को मिला, जब KGF फेम सुपरस्टार यश ने अलसुबह आयोजित भस्म आरती में भाग लेकर भगवान महाकाल के दर्शन किए।
सादगी और श्रद्धा के साथ यश मंदिर प्रांगण में पहुंचे, जहाँ उन्होंने परंपरागत रूप से पूजा अर्चना की और भस्म आरती के दौरान भगवान शिव के राजा स्वरूप का दिव्य श्रृंगार दर्शन किया।
आरती दर्शन के दौरान यश की झलकियाँ:
-
यश ने पारंपरिक धोती और अंगवस्त्र पहनकर मंदिर की मर्यादाओं का पालन किया।
-
उन्होंने भस्म आरती में मौन भाव से भाग लिया और महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया।
-
दर्शन के बाद उन्होंने कुछ क्षण शिवलिंग के सामने ध्यान मुद्रा में भी बिताए।
सुपरस्टार यश के इस आध्यात्मिक दर्शन ने उनके फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी। मंदिर के बाहर मौजूद भक्तों और प्रशंसकों ने “जय महाकाल” और “Yash-Yash” के नारों से स्वागत किया।