कंटेनर से टकराई स्कॉर्पियो, चार दोस्तों की दर्दनाक मौत
उज्जैन के 7 लोग सांवरिया सेठ दर्शन को जा रहे थे; नीमच–राजस्थान बॉर्डर पर हुआ भीषण हादसा
उज्जैन से सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए निकले सात श्रद्धालुओं की यात्रा दर्दनाक मोड़ पर थम गई, जब उनकी स्कॉर्पियो कार नीमच-राजस्थान बॉर्डर पर एक तेज़ रफ्तार कंटेनर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार तेज़ थी और सामने से आ रहे कंटेनर से संतुलन बिगड़ते ही जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान उज्जैन के रहने वाले युवकों के रूप में हुई है, जो आपस में दोस्त थे और सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए निकले थे। तीन गंभीर घायलों को नीमच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे की खबर मिलते ही उज्जैन में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।