पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा ली गई अपराध समीक्षा बैठक

उज्जैन। सोमवार दोपहर पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुलिस उप महानिरीक्षक की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जिला पुलिस अधीक्षकों, अनुविभागीय अधिकारियों औऱ थाना प्रभारियों शामिल थे।
बैठक के दौरान तकनीकी संसाधनों का प्रभावी उपयोग करने के साथ रात्रिकालीन गश्त में ई-रक्षा ऐप की निगरानी अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश दिए गए। स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान, पुराने मामलों में इनाम राशि बढ़ाने हेतु प्रतिवेदन तैयार कर प्रेषित करने, हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार व चेन स्नैचिंग जैसे अपराधों की त्वरित विवेचना कर शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सीसीटीवी, पुलिस पाइंट एवं जनसहयोग से सुरक्षा बढ़ाई जाए।
अपराधियों की निगरानी
हिस्ट्रीशीटर संधारण एवं धारा 110 के अंतर्गत बाउण्ड ओवर कार्यवाही की जाए। जमानत पर रिहा अपराधियों पर सतत निगरानी रखी जाए। दुष्कर्म प्रकरणों में दो माह के भीतर चालान प्रस्तुत किया जाए। मर्ग प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हो, एवं एफएसएल रिपोर्ट विलंब की स्थिति में वरिष्ठ स्तर से पत्राचार किया जाए।
अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण
अवैध शराब, सट्टा, जुआ, मादक पदार्थ, अवैध खनन एवं भू-माफिया पर कठोर कार्यवाही हो। विशेष धार्मिक आयोजनों हेतु दिशा-निर्देश, पंचक्रोशी यात्रा सहित सभी आयोजनों में पुलिस बल सुसज्जित एवं सतर्क स्थिति में उपस्थित रहे। सौ प्रतिशत ब्रीफिंग व डीब्रीफिंग सुनिश्चित की जाए। श्रद्धालुओं के प्रति विनम्र व्यवहार रखा जाए व महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। ड्यूटी पर एलईडी लाईट, टॉर्च, लाठी, सीटी, ब्रीथ एनालाइज़र, लाउड हेलर आदि उपकरण साथ रखें।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *