एक के पास से तलवार और दूसरे के पास से चाकू बरामद किया गया,रिमांड पर करोड़ो का गेहूं ठिकाने लगाने वाला

उज्जैन। 28 व्यापारियों से करोड़ो का गेहूं लेकर भागा खाचरौद मंडी का व्यापारी सौरभ बम जावरा से पुलिस की हिरासत में आ गया था। सोमवार को कोर्ट में पेश कर 26 अप्रैल तक पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। एसआई प्रकाश डाबर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उसने व्यापारी को मुनाफे का झांसा देकर गेहूं लिया था। जिसे दाहोद, सूरत, औरंगाबाद, गोधरा, महाराष्ट्र अहमदाबाद की मंडियों में ठिकाने लगाया है। गेहूं और रूपयों की बरामदगी के लिये एक टीम सभी शहरों के लिये रवाना की जा रही है। जहां गेहूं खरीदने वाले व्यापारियों से पूछताछ की जायेगी। एसआई डाबर के अनुसार 16 अप्रैल को व्यापारी महेश असावा की शिकायत पर सभी 28 व्यापारियों के साथ हुई धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। अवैध हथियारों को लेकर चलाये जा रहे अभियान में नागदा और झारडा थाना पुलिस ने 2 युवको को हिरासत में लिया है। एक के पास से तलवार और दूसरे के पास से चाकू बरामद किया गया। नागदा थाना पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि दशहरा मैदान के पास शीतला माता मंदिर प्रांगण में एक युवक तलवार लेकर खड़ा है। जिसे देखकर लोगों में दहशत फैल रही है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया और बदमाश को घेराबंदी कर उसके पास से तलवार बरामद की गई। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसका नाम बालूसिंह पिता मेहरबानसिंह राजपूत 31 साल निवासी ग्राम घट्टिया होना सामने आया। जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। झारड़ा थाना पुलिस ने मंडी प्रांगण बमनई रोड पर चाकू के साथ घूम रहे युवक को हिरासत में लिया। जिसने कमर में चाकू छुपाकर रखा था। पूछताछ करने पर आरोपी का नाम सुल्तान उर्फ सुरेशसिंह पिता उदयसिंह सौंधिया निवासी ग्राम कथालिया सैयद झारड़ा होना सामने आया। उसके खिलाफ भी आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *