उज्जैन। शादी में मामा के गांव आया भांजा सोमवार को तालाब में डूब गया। साथियों ने उसके डूबने की सूचना गांव में दी। डूबे युवक की तलाश करने के लिये एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। 40 मिनट बाद बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी।
पानबिहार चौकी प्रभारी एसआई जयंत डामोर ने बताया कि ग्राम जयरामपुरा में बने तालाब में एक युवक की डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। पहले ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू कराई गई। कुछ पता नहीं चलने पर एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। टीम ने 40 मिनट की सर्चिंग के बाद युवक को बाहर निकाल लिया। उसकी मौत हो चुकी थी, लेकिन परिजन को यकीन नहीं हुआ। वह आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों के मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम प्रतिक पिता रंजू मीणा 19 वर्ष निवासी ग्राम पनवासा डावल चौकी इंदौर होना सामने आया। बताया जा रहा है कि प्रतिक अपने मामा के गांव शादी में शामिल होने आया था। दोपहर में वह नहाने के लिये तीन साथियों के साथ तालाब पहुंचा था। उसे तैरना नहीं आता था इस बीच वह गहराई में चला गया। उसके साथियों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाये। शादी का माहौल गम में बदल गया था।
चिमनगंज पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
डूबने से हुई प्रतिक की मौत पर परिजनों को यकीन नहीं था। वह आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों की पुष्टि के बाद मामले की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी गई। एसआई दिनेश भट्ट मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिये शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां से परिवार अंतिम संस्कार के लिये ग्राम पनवासा ले गये है।