पत्नी से रूपये मांग रहे पति ने खुद को लगाई आग -थाने में पुलिस से बोला ससुर और साले पर जलाया पत्नी के रूपये नहीं देने पर खुद को जलाने की जानकारी सामने आई।

उज्जैन। संजयनगर में सोमवार देर शाम युवक ने खुद को तारपीन का तेल डालकर आग लगा ली पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल पहुंचाया। जहां उसने  ससुर और साले पर जलाने का आरोप लगाया। घटनास्थल पर जांच के दौरान पत्नी के रूपये नहीं देने पर खुद को जलाने की जानकारी सामने आई।
नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि शांतिनगर में रहने वाला अजय उर्फ अज्जू पिता गिरधारी मालवीय 28 वर्ष अपराधिक प्रवृति का है। उसकी पत्नी संजय नगर में रहती है। देर शाम अजय ने ससुराल पहुंचकर तारपीन का तेल अपने ऊपर डालकर खुद को आग लगा ली। खबर मिलने पर पुलिस संजय नगर पहुंची। युवक 30 प्रतिशत झुलस चुका था। उसे उपचार के लिये चरक अस्पताल पहुंचाया गया। पूछताछ करने पर उसने ससुर और साले पर जलाने का आरोप लगाया। इस बीच पत्नी और सास नीलगंगा थाने पहुंच गये थे और बताया कि 2 दिन पहले अजय ने अपनी पत्नी से रूपयों की मांग की थी नहीं देने पर मारपीट करने लगा था। पत्नी मायके संजय नगर आ गई थी। शाम को अजय ससुराल पहुंचा और पत्नी से समूह लोन लेकर 50 हजार रूपये देने की मांग करने लगा। पत्नी ने रूपये देने से मना कर दिया तो उसने खुद को आग लगा ली। थाना प्रभारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला खुद को आग लगाने का सामने आ रहा है। संजयनगर में आसपास रहने वालो से पूछताछ की जायेगी और वहां लगे कैमरों के फुटेज देखे जायेगें। फिलहाल अजय का बर्न यूनिट में उपचार चल रहा है।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *