उज्जैन। माकडोन के पानखेड़ी में रहने वाला शंकर पिता मांगीलाल अपने ससुराल ग्राम दिलोद्री के आयोजित मान के कार्यक्रम में शामिल होने आया था। कार्यक्रम के दौरान डीजे पर शंकर की पत्नी नाच रही थी। जिसे शंकर ने नाचने से मना किया तो साला रामेश्वर पिता पीरूलाल भड़क गया। दोनों जीजा-साले के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। साले ने जीजा को लात-घूंसों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। कार्यक्रम में सबके सामने हुई मारपीट के नाराज शंकर ने तराना थाने पहुंचकर साले के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। कार्यक्रम में शामिल लोगों के बयान दर्ज किये है।
खाचरौद के ग्राम लसुडिया खेमा का रहने वाला विक्रम पिता हिंदू बागरी अपने ससुराल जहांगीरपुर आया था। जहां कुछ दिनों से उसकी पत्नी मायके में रह रही थी। बीती रात विक्रम ने अपनी पत्नी को साथ ले जाने की बात कहीं तो उसके ससुर रतनलाल ने मना कर दिया। दामाद विक्रम ने काफी दिन मायके में रहने की बात कहीं तो ससुर आग बबुला हो गया और उसने लाठी से दामाद पर हमला कर दिया। विक्रम हमले में घायल हो गया उसे सिर में लगी चोंट के बाद अस्पताल ले जाया गया। मामले की जानकारी लगने पर इंगोरिया थाना पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर उसके ससुराल के खिलाफ केस दर्ज किया है।