समय पर फ्लैट मिल जाता तो शायद मेरी नानी की जान बच जाती
ब्रह्मास्त्र इंदौर
ठगोरन कविता महाजन के झांसे में आकर फ्लैट खरीदने वाले ललवानी दंपति ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि इंदौर आने के पूर्व ही मैंने और मेरे रिश्तेदार ने कविता महाजन के कहने पर फ्लैट की रजिस्ट्री कराई थी जो कविता महाजन के पति अनिल महाजन के नाम से था।
जनवरी में इंदौर शिफ्ट हुए तब पता चला मल्टी का काम पूरा नहीं हुआ। मल्टी वैसी ही अधूरी खंडहर जैसी पड़ी जैसी कविता महाजन के स्टाफ वालों ने दिखाई थी।
इंदौर शिफ्ट होने के बाद, फ्लैट खरीदने के बाद भी किराए के मकान में रहना पड़ा । अचानक मेरी नानी जी की तबियत बिगड़ गई और उनका गंभीर हालात अरविंदो अस्पताल में इलाज चला जहां आसानी से रूम उपलब्ध नहीं हुए।
हमें क्या पता कि मल्टी अवैध है
डॉक्टर ने रात को ही अस्पताल लाने को कहा लेकिन आसानी से रूम उपलब्ध नहीं थे। सुबह गंभीर हालात में ही दूसरे दिन दूसरे शहर से लेकर आए तब इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। अगर मुझे और मेरे रिश्तेदार को इस मल्टी में फ्लैट मिल जाता जो अरविंदो के नजदीक होने के कारण फ्लैट में रह कर इलाज हो जाता। हमें क्या पता था कि यह मल्टी अवैध है और इसने निर्माण कार्य नहीं होगा और यह खंडहर जैसी ही पड़ी रहेगी। अब इंदौर आने के बाद भी किराए के फ्लैट में रहकर किराया भी भर रहे है और लोन की किश्तें भी भुगत रहे हैं जो कविता महाजन ने इस अवैध मल्टी पर होम फर्स्ट फाइनेंस से लोन करवाकर दिलवाया था, जो इसके पति अनिल महाजन के नाम से था।