उज्जैन में महाकाल थाना भवन को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

महाकाल मंदिर परिसर के बीच बनाए गए महाकाल थाने के नए भवन को मुख्यमंत्री द्वारा आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। महाकाल थाना भवन में पिछले माह से पुलिस ने कामकाज शुरू किया है।

महाकाल थाना मार्च माह तक महाराजवाडा हेरिटेज के सामने संचालित हो रहा था। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना में नए थाना भवन को मंदिर परिसर के बीच में ही जगह दी गई थी। जहां थाना भवन को दो मंजिला बनाया गया। थाना भवन में नीचे तल पर थाना प्रभारी का सुसज्जित कक्ष, विवेचना अधिकारियों के कक्ष, लॉकअप और पूछताछ कक्ष बनाया गया है। उपरी मंजिल पर बाहर से आने वाले पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था में 14 कमरे तैयार किए गए हैं। वही मीटिंग हॉल के साथ सीसीटीएनएस कक्ष भी बनाया गया है। नया थाना भवन पुराने भवन से काफी बड़ा भी है। सोमवार को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव एक दिन के प्रवास पर अपने गृह नगर उज्जैन आए थे। इस दौरान उन्होंने नए थाना भवन को देखा और थाना प्रभारी को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *