ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर के रामनगर में रहने वाले खोलवाल परिवार के होश उस वक्त उड़ गए, जब उन्हें यह खबर मिली कि शादी से लौट रहे उनके परिवार के लोगों का एक्सीडेंट हो गया है। सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब पता चला कि इस हादसे में उनकी बहू और दो साल की मासूम बच्ची हमेशा-हमेशा के लिए उनसे जुदा हो गई हैं। वहीं, उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है।
घटना का पता चलते ही कुछ लोग मौके के लिए रवाना हो गए। रिश्तेदारों को जैसे-जैसे पता चलता गया और वे खोलवाल परिवार के घर पर इकट्ठा होने लगे। घर के बाहर टेंट लगा दिया गया। इस सब घटनाक्रम में अपनी मां और छोटी बहन को खो चुके मासूम को अभी तक यह नहीं पता है कि उसकी मां अब कभी लौट कर वापस नहीं आएगी। इस बात से अनजान कभी घर में तो कभी घर के बाहर रिश्तेदारों के साथ खेल रहा है।
दरअसल, रायसेन में भोपाल-जबलपुर रोड पर सड़क हादसा हो गया। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। घटना बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया के पास सोमवार सुबह हुई। तूफान गाड़ी पहले पुलिया से टकराई फिर 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी में 9 लोग सवार थे। जिसमें से कुछ इंदौर के हैं। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत तीन लोग गंभीर घायल हैं। इस सड़क हादसे ने दो महिलाओं, एक बच्ची और तीन पुरुषों की जान ले ली। गाड़ी में लोग शादी करवाकर बिहार के सुपौल जिले से इंदौर लौट रहे थे। परिवार के राजेश खोलवाल ने बताया कि वह रवि के अंकल है। रवि लोडिंग रिक्शा चलाने का काम करता है। गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे। कुछ दिन पहले वह रवि के साले की शादी के लिए गए थे। शादी होने के बाद वे रविवार को इंदौर आने के लिए निकले थे। सोमवार सुबह 9 बजे इंदौर पहुंचने वाले थे। गाड़ी में रवि के साथ उसकी पत्नी सरिता और दो साल की मासूम तस्वी उर्फ चीनू के अलावा बहू के परिवार के अन्य सदस्य सवार थे। सुबह 8 बजे के करीब भाई के मोबाइल पर फोन आया तो पता चला कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। उन्होंने फोटो भी भेजे वहां से। जानकारी मिलने पर भाई और अन्य लोग मौके के लिए रवाना हो गए। अंकल ने बताया कि न्यूज से पता चला कि इसमें कई लोगों की मौत हो गई है, जिसमें सरिता और बच्ची भी नहीं रहे।