ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर में भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक के साथ हुई मारपीट के मामले में सोमवार को भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा रीगल स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामस्नेही मिश्रा से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद जब घायल कपिल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, तब भी वहां उसके साथ मारपीट की गई।
सुमित मिश्रा दोपहर में अपने समर्थकों के साथ कंट्रोल रूम पहुंचे थे। उन्होंने करीब 15-20 मिनट तक पुलिस अधिकारी से बातचीत की और बताया कि कपिल पाठक और उसके परिवार के साथ शनिवार रात घर पर मारपीट की गई थी। कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे भंडारी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन यहां भी आरोपी पक्ष के लोग पहुंच गए और इलाज के दौरान कपिल से दोबारा मारपीट की। मिश्रा ने मांग की कि अस्पताल की घटना की भी जांच हो और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं।
सीएम को दी जा चुकी है जानकारी- मीडिया से चर्चा करते हुए मिश्रा ने बताया कि इस पूरी घटना की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और अस्पताल में हुई मारपीट को भी गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे सामान्य रूप से पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करने पहुंचे थे, लेकिन कपिल के साथ दो बार हुई मारपीट चिंता का विषय है।
अपराधियों के साथ वैसा ही बर्ताव होगा, जैसा होना चाहिए- सुमित मिश्रा ने कहा कि इंदौर शहर में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के साथ वैसा ही व्यवहार होना चाहिए जैसा एक अपराधी के साथ किया जाता है। उन्होंने पुलिस से अपील की कि मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।