पहलगाम के मृतकों को आज आखिरी विदाई

गुजरात के भावनगर में पिता-पुत्र की अंतिम यात्रा, पुणे में बेटी ने पिता को मुखाग्नि दी

ब्रह्मास्त्र कानपुर/इंदौर/जयपुर

 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृतकों का आज गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया है। गुजरात में मृतक पिता यतीशभाई सुधीरभाई परमार और पुत्र स्मित यतीशभाई परमार की साथ में अंतिम यात्रा निकली।

वहीं, पुणे में मृतक संतोष जगदाले को बेटी असावरी ने मुखाग्नि दी। ओडिशा के प्रशांत सतपथी की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में भीड़ जुटी। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में मृतक मधुसूदन राव का अंतिम संस्कार हुआ।

इनके अलावा जिन मृतकों का आज अंतिम संस्कार हुआ है, उनमें जयपुर के सीए नीरज उधवानी, बिहार के आईबी आॅफिसर मनीष रंजन, पुणे के कौस्तुभ गणबोटे, बेंगलुरु के मंजूनाथ, इंदौर के सुशील नथानियल, रायपुर के दिनेश मिरानिया और भारत भूषण और गुजरात के तीन मृतक शामिल हैं।

उधर कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं। शुभम के पिता ने कहा- दो टके के आतंकवादी भारत सरकार को चुनौती देकर चले गए। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *