ब्रह्मास्त्र इंदौर
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सुशील नथानियल की अंतिम यात्रा इंदौर में शुरू हुई। वीणा नगर से सुशील का पार्थिव शव विशेष वाहन में नंदा नगर चर्च ले जाया गया। यहां प्रार्थना के बाद जूनी इंदौर कब्रिस्तान में ईसाई रीति रिवाज से उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
इससे पहले बुधवार रात करीब 9 बजे सुशील नथानियल की पार्थिव देह इंदौर एयरपोर्ट लाई गई। यहां से शव को उनके घर 68, वीणा नगर ले जाया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार के प्रति शोक संवेदना जताई।
अंतिम यात्रा में शामिल सुशील के सहकर्मियों ने कहा- 2019 में पुलवामा हमले के बाद यह सबसे बड़ी घटना है। सरकार को आतंकियों से सुशील की मौत का बदला लेना होगा।