इंदौर का चिंटू-कपिल विवाद, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

ब्रह्मास्त्र इंदौर

बीते दिनों हीरा नगर थाना क्षेत्र के सुखलिया में हुए भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के विवाद में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। फरार आरोपियों को तलाशा जा रहा है।

बीते शनिवार की रात सुखलिया क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक और नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के परिवार के बीच पानी के ट्रैक्टर को हटाने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया था कि उनके बीच जमकर मारपीट हो गई थी। चौकसे परिवार और उनके समर्थकों ने कपिल पाठक के घर के बाहर खड़ी गाड़ी भी फोड़ दी थी। जिसके बाद दोनों पक्ष भंडारी अस्पताल पहुंचे थे। यहां पर कपिल पाठक और उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई थी।

जिसके बाद घायल कपिल को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया था। घटना के बाद हीरा नगर पुलिस ने गंभीर धाराओं में चिंटू चौकसे सहित राधेश्याम चौकसे, गौरव चौधरी, रोहन चौकसे, ईशान चौकसे, सुमित ठाकुर, सुभाष यादव, रवि प्रजापत व अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस चिंटू चौकसे, सुभाष यादव और प्रजापत को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक आरोपी रोहन अस्पताल में भर्ती है। इधर, क्रॉस एफआईआर में पुलिस कपिल सहित चार पर केस दर्ज कर चुकी है।

पुलिस उपायुक्त हंसराज सिंह ने बताया कि इस मामले में चिंटू चौकसे सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ईशान और गौरव की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बीते शनिवार को भंडारी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे कपिल पाठक और उसके परिवार के साथ वहां भी मारपीट की गई थी। इस घटना का वीडियो मंगलवार को वायरल होने के बाद कपिल की पत्नी व परिवार के लोग भाजपा समर्थकों के साथ विजय नगर थाने पहुंचे और इस मामले में भी केस दर्ज करने की मांग करते हुए शिकायत की थी। मंगलवार को चिंटू चौकसे की पत्नी माधवी चौकसे भी शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर आॅफिस पहुंची थीं।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *