भोपाल के भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) परिसर में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई। गेट नंबर 9 के पास वेस्ट मटेरियल से शुरू हुई आग ने ऑयल टंकियों को अपनी चपेट में ले लिया। ब्लास्ट की आवाज़ें सुनकर लोग सहम गए।
धुआं इतना घना था कि कई किलोमीटर दूर से नजर आने लगा। आग में हजारों पेड़-पौधे भी झुलस गए।
फायर ब्रिगेड अलर्ट पर
8 दमकल गाड़ियाँ और 4 टैंकर मौके पर तैनात हैं। भेल की चार और नगर निगम की चार गाड़ियाँ आग बुझाने में जुटी हैं। साथ ही CISF की टीम और मंडीदीप से अतिरिक्त फोर्स भी मौके पर भेजी गई है।
अंदर किसी को जाने की अनुमति नहीं
जिस जगह आग लगी, वो फैक्ट्री से दूर है लेकिन काफी संवेदनशील क्षेत्र है। फिलहाल किसी को भी भीतर जाने नहीं दिया जा रहा है।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, मंत्री विश्वास सारंग, और SDM समेत प्रशासन के कई अफसर现场 पर मौजूद हैं।
1-2 घंटे में काबू मिलने की उम्मीद
कलेक्टर ने बताया कि दोनों दिशाओं से आग बुझाने की कोशिश हो रही है और उम्मीद है कि 1 से 2 घंटे में हालात कंट्रोल में आ जाएंगे।