नीलगंगा थाने को मिल सकता है नया थाना प्रभारी
उज्जैन। जिले में एक बार फिर थाना प्रभारियों की आदला-बदली की खबरे सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि नीलगंगा थाने को नया प्रभारी मिल सकता है। पुराने थाना प्रभारी को कहां की जिम्मेदारी मिलेगी, इसको लेकर भी कई तरह की चर्चा हो रही है। थाना प्रभारी के साथ कुछ उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के थाने भी बदले जा सकते है। कुछ दिनों पहले भोपाल से आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी हुई थी। जिसमें उज्जैन रेंज की कमान वरिष्ठ आईपीएस उमेश जोगा को सौंपी गई है। अब कुछ थाना प्रभारियों के बदलवा की खबरे भी सामने आने लगी है। जिसमें नीलगंगा थाने को लेकर काफी चर्चा है। कहा जा रहा है कि भोपाल से स्थानांतरित होकर आये थाना प्रभारी को नीलगंगा की कमान मिल सकती है। वह पूर्व में भी यहां का प्रभार संभाल चुके है। लेकिन इस बात की चर्चा भी है कि नीलगंगा थाने का प्रभार संभाल रहे प्रभारी को कहां भेजा जायेगा। वर्तमान में उन्होने पूर्व पार्षद हत्याकांड के साथ घटनास्थल के सील मकान में हुई चोरी को ट्रेस किया है। वह सिनियर थाना प्रभारियों में शामिल है। पिछले माह महाकाल मंदिर के सामने बारिश के दौरान हुए दीवार हादसे में निलंबित किये गये महाकाल थाना प्रभारी को लेकर भी विभाग में उनकी नवीन पदस्थपना को लेकर एक-दूसरे से जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी की अदला-बदली के साथ कुछ एसआई स्तर के अधिकारियों के थाने भी बदले जायेगें। ऐसा इसलिये कहा जा रहा है कि शहर के कुछ थानों पर पदस्थ एसआई के तबादले पूर्व में हो चुके है, जिनको रवानगी अब तक नहीं दी गई है। दीपावली बाद उनकी रवानगी होने पर एसआई के थानो में बदलवा होगा। प्रधान आरक्षको के थाने भी बदले जा रहे है।