बिना लायसेंस सड़क पर दुकान लगाकर बेच रहे थे पटाखे
उज्जैन। दीपावली से पहले पटाखों की ब्रिकी शुरू हो गई है। प्रशासन ने अस्थाई लायसेंस जारी किये है। बावजूद बिना लायसेंस सड़क पर दुकान लगाकर पटाखे बेचे जा रहे थे, पुलिस ने भ्रमण के दौरान 2 दुकानदारों से हजारों के पटाखे जप्त कर मामला दर्ज किया है।
माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि फ्रीगंज क्षेत्र में दीपावली का बाजार लगा है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है। सोमवार शाम भ्रमण के दौरान बैंक आॅफ बडौद के पास गली में महावीर निवास के पास 2 दुकाने लगी दिखाई दी। जहां पटाखे बेचे जा रहे थे। पुलिस ने बीच बाजार में अवैध तरीके से पटाखों की ब्रिकी होती देखी तो मौके पर पहुंच दुकानदारों से लायसेंस मांगा गया और रहवासी क्षेत्र में दुकान लगाने की अनुमति दिखाने के लिये कहा। दोनों दुकानदारों के पास ना तो लायसेंस था, ना ही दुकन लगाने की अनुमति। पुलिस ने एक दुकान से 18 हजार और दूसरी दुकान से 34 हजार से अधिक के पटाखे जप्त कर लिये। थाना प्रभारी के अनुसार मामले में दुकान लगाने वाली रूकमणीबाई सुनहरे निवासी गोपालपुरा और अब्दुल जफर निवासी छुमछुम बाबा की दरगाह नीलगंगा के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5/9 (ख) 1 (ख), 287 बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले महिदपुररोड थाना पुलिस ने खंडहर मकान में रखे 4.78 लाख के पटाखे जप्त किये थे। मामले संदीप जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। संदीप ने अस्थाई लायसेंस लिया था, लेकिन दुकान नहीं लगाते हुए रिहाईशी इलाके में भंडारण कर रखा था।