शुभ मुहूर्त में पूजन कर शुरू की फसलों की खरीदी, किसान का साफा बांधकर स्वागत
सुसनेर। दीपोत्सव के शासकीय अवकाश के बाद सोमवार से सुसनेर की कृषि उपज मंडी में फसल का पूजन कर विधिवत रूप से खरीदी की शुरूआत की गई। सुबह साढ़े 9 बजे शुभ मुहूर्त में मंडी विधायक प्रतिनिधि नाथुलाल वर्मा व मंडी सचिव राजेंद्र शर्मा व गल्ला व्यापारी महावीर जैन, राकेश जैन, त्रिलोकचंद जैन, अशोक जैन, धीरज जैन, अभिनंदन जैन, जेून जैन, कमलेश जैन आदि व्यापारीयों ने फसल का पूजन कर पहले किसान रामचंद्र सिसोदिया निवासी आमला नानकार का कुम-कुम का तिलक लगाकर व साफा बांधकर के स्वागत किया उसके बाद अरिहंत ट्रेडर्स फर्म के धीरज जैन ने 4801 रुपये प्रति क्विंटल के अधिकतम भाव से बोली लगाते हुएं किसान की सोयाबीन की फसल की खरीदी की। इसी के साथ ही अन्य किसाना की फसले भी लाइसेंसधारी गल्ला व्यापारियों के द्वारा की गई। दरअसल कृषि उप मंडी में दीपोत्सव के त्यौहार के बाद मुहूर्त में फसल खरीदी करने की परम्परा है। इसके चलते सोमवार को शुभ मुहूर्त में फसल खरीदी की शुरूआत की गई। उपज की अच्छी बोली की उम्मीदों में किसान अपनी उपज लेकर एक दिन पहले ही मंडी पहुंच गए थे। इसके चलते मंडी में किसानो के उपज से भरे चार पहीया वाहनो की कतारे लगी हुई दिखाई दी। मंडी प्रशासन के द्वारा 2 हजार बोरी उपज की आवक भी दर्ज की गई। इस अवसर पर बडी संख्या में ग्रामीण अंचल के किसान गल्ला व्यापारी व मंडी के कर्मचारीगण मौजूद रहे।