प्राचीनतम नौ दिवसीय फनार्जी मेले का विधिवत पुजा अर्चना कर शुभारंभ
खाचरोद। प्रति वर्ष जनपद पंचायत के माध्यम से आयोजित किए जाने वाले नौ दिवसीय प्राचीनतम देवनारायण फनार्जी मेले का इस वर्ष भी 4 नवम्बर को भैरव महाराज को मदिरा अर्पित कर पूजा अर्पित कर विधिवत शुभारंभ जनपद अध्यक्ष श्री पृथ्वीराज सिंह पवार के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ श्री पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि मेले में आने वाले समस्त छोटे-बड़े सभी व्यापारियों को कोई दिक्कत ना आए स्थानीय ग्राम वासी भी मेले में आने वाले हर एक व्यक्ति श्रद्धालुओं को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें साथ ही जनपद के कर्मचारी जिनकी ड्यूटी मेला व्यवस्था में लगाई गई है वह भी व्यापारियों की हर एक समस्या का समाधान करें और मित्रता का व्यवहार करें ताकि वर्षों से चले आ रहे हैं इस मेले की मधुर परंपरा बनी रहे वहीं व्यापारियों से अनुरोध है कि अच्छा व्यापार करें अच्छा सामान दे ताकि व्यापार अच्छा चले। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्या अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया अतिथियों का स्वागत सरपंच भारत सिंह गुर्जर एवं मेला प्रभारी जयपाल सिंह गुर्जर ने किया विशेष अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष सोना देवीलाल चंद्रवंशी मंडल अध्यक्ष लाल सिंह बंजारी पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के नीज सचिव स्वरूप नारायण चतुवेर्दी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पर्वत सिंह व राकेश बोडाना जनपद सदस्य विकास शर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष रामलाल धाकड़ व मांगी लाल पाटिदार रमेश खेड़ा मनोहर सिंह सरपंच अनोखी लाल पाटीदार बद्रीलाल नारेली गुलाब सिंह केसरिया उप सरपंच मानसिंह गुर्जर राजेन्द्र सिंह बाछाखेडी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
संचालन बंबीवाल ने तथा आभार नरेंद्र खेड़ाम ने व्यक्त किया