घर लौटने से पहले किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
उज्जैन। महिला श्रृंगार की दुकान पर काम करने वाली किशोरी ने घर लौटने से पहले जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे कुछ लोगों ने बेसुध हालत में देखा तो परिजनों को सूचना दी। उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई। नागझिरी थाना एसआई पूजा सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र से रविवार शाम नरवर के ग्राम मताना की रहने वाली साधना पिता किशोर परमार 17 वर्ष को बेसुध हालत में उपचार के लिये चरक भवन में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी थी, जो अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन रात में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मामले में मर्ग कायम किया गया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि साधना नागझिरी क्षेत्र में महिला श्रृंगार की दुकान पर काम करती थी, उसकी मां दुकान पहुंची थी, लेकिन वह नहीं मिली थी, उसे मोबाइल पर कॉल किया तो रिसिव नहीं किया। कुछ देर बाद मां को कॉल कर बताया कि थोडी देर में घर लौट आऊंगी। मां ने उसे दुकान पर नहीं होने और मोबाइल कॉल नहीं उठाने पर फटकार लगाई थी। एसआई सोलंकी के अनुसार परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो पाये है। बयान और जांच के बाद ही साधना द्वारा उठाये गये आत्मघाती कदम का कारण स्पष्ट हो पायेगा।