लाश मिलने के बाद 2 थानों के बीच उलझा मामला

0

उज्जैन। रेलवे ट्रेक से रविवार-सोमवार रात मिली बुजुर्ग की लाश का मामला 2 थानों के बीच उलझ गया। काफी देर तक घटनास्थल किस थाने का है इसको  लेकर मशक्कत चलती रही। बाद में महाकाल पुलिस ने मर्ग कायम किया। मृतक के पास मोबाइल नम्बर की डायरी मिली थी, कई नम्बरों पर कॉल करने के बाद उसकी शिनाख्त हो पाई। मोहनपुरा रेलवे ट्रेक से रात में बुजुर्ग की लाश मिली थी। घटनास्थल महाकाल और चिंतामण थाना क्षेत्र के बीच का था। रेलवे गेटमेन ने महाकाल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर मामला चिंतामण थाने का बताया गया। चिंतामण थाना पुलिस के आने पर घटनास्थल महाकाल थाने का होने की बात कहीं गई। काफी देर तक 2 थानों के बीच मामला उलझा रहा, बाद में तय हुआ कि घटना महाकाल थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त के लिये उसकी तलाशी ली गई। जेब से डायरी मिली, जिसमें कई मोबाइल नम्बर लिखे थे। पुलिस ने नम्बरों से पहचान के प्रयास शुरू किये। 30 से 40 नम्बरों पर कॉल करने के बाद पता चला कि मृतक बाबूलाल पिता रामलाल प्रजापति 75 वर्ष निवासी अरिहंतनगर इंदौर का रहने वाला है। परिजनों को सूचना दी गई। सोमवार सुबह पुत्र मुकेश और रिश्तेदार शासकीय अस्पताल पहुंचे। जहां पुत्र ने बताया कि पिता कुछ माह से मक्सी में रह रहे थे, जहां उनकी पैतृक जमीन है। जिसका सौदा किया जाना था। उन्हे नहीं पता कि पिता रेलवे ट्रेक पर कैसे पहुंचे। रात में पुलिस का कॉल आने पर पिता की मौत होने का पता चला। पुलिस ने आशंका जताई है कि संभवत इंदौर लौटते वक्त ट्रेन से गिरने पर मौत हुई है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *