श्रद्धालुओं के साथ वारदात करने गुजरात से आये थे 2 बदमाश
उज्जैन। महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह व्यवस्था पर कैमरों से नजर रख रहे सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच 2 बदमाशों को जेबकटी का प्रयास करते देख लिया। दोनों बदमाशों को पकड़ा गया, एक बदमाश पूर्व में भी मंदिर से पकड़ा जा चुका था। दोनों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। दीपावली के बाद महाकाल मंदिर में गुजरात-महाराष्ट्र से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक हो गई है। रविवार को 3 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। सोमवार सुबह भी श्रद्धालुओं की काफी संख्या थी, जिसके चलते मंदिर में हर जगह कैमरों से नजर रखी जा रही थी ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो सके। इसी बीच भस्मारती के दौरान सुरक्षाकर्मी कैमरों से नजर बनाये हुए थे। तभी 2 संदिग्ध श्रद्धालुओं की भीड़ में जेबकटी की वारदात का प्रयास करते दिखाई दिये। जिसे पर सुरक्षाकर्मी तत्काल पहुंचे और दोनों को पकड़ लिया गया। दोनों को महाकाल थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। जहां सामने आया कि दोनों गुजरात के रहने वाले जयंती और प्रहलाद गुजराती है। जयंती चार माह पहले भी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ जेबकटी की वारदात करते पकड़ा गया था। जिसके खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। इस बार वह साथी के साथ वारदात करने आया था। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। मामले में थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार का कहना था कि शाम तक कोई शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंचा था। बदमाशों का रिकार्ड देखा जा रहा है। पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।