कार चालक ने उज्जैन-जावरा टोल पर मचाया उपद्रव
उज्जैन। ग्राम चकरावदा के पास उज्जैन-जावरा टोल पर रविवार रात कार चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर उपद्रव किया। पहले कर्मचारी से मारपीट की गई उसके बाद तोड़फोड़ की। घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, लेकिन पुलिस ने सोमवार शाम तक प्रकरण दर्ज नहीं किया था। उज्जैन-जावरा टोल का संचालन टोलवेज प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जाता है। जहां उन्हेल का रहने वाला जितेन्द्र राजपूत कर्मचारी है। रविवार रात ड्युटी पर था, उसी दौरान कार में सवार युवक आया और उसने बिना शुल्क दिये गाड़ी निकालने का प्रयास किया। जितेन्द्र ने उसे रोकने का प्रयास किया, इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई कार चालक बेरियर तोड़कर भाग निकला। कुछ देर बाद चालक कार लेकर वापस आया, उसके दो साथी भी थे। तीनों ने कार खड़ी करने के बाद टोल कक्ष में घुसकर जितेन्द्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। यहीं नहीं उन्होने वहां रखा कम्प्यूटर सिस्टम में तोड़फोड़ की और कर्मचारी जितेन्द्र का बीच-बचाव करने आये अन्य कर्मचारियों को धमकाया और भाग निकले। टोल पर रात में हुए उपद्रव के बाद कर्मचारी ने मामले की सूचना भैरवगढ़ थाने पहुंचकर की, पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई, मारपीट करने वाला पक्ष भी थाने पहुंच गया। मामला उलझता देख पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायती आवेदन प्राप्त कर जांच का आश्वासन दे दिया। बताया जा रहा है कि कार चालक अभिषेक नामक युवक है।
कैमरे में दिखे मारपीट करते 2 युवक
मारपीट का शिकार हुए टोल कर्मचारी जितेन्द्र के साथ हुई घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके फुटेज भी सामने आये है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि 2 युवक अंदर आने के बाद जितेन्द्र को मारपीट कर बाहर ले गये, उन्होने वहां रखा सामान भी तोड़ दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन कार चालक और उसके 2 साथी मारपीट करते रहे। जितेन्द्र का आरोप था कि फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज नहीं किया है। मामले में थाना प्रभारी चंद्रिका यादव से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होने कॉल रिसिव नहीं किया।
इनका कहना
टोल पर हुई मारपीट का फुटेज सामने आया है। थाना प्रभारी से जानकारी लेने पर दोनों पक्षों का आपसी मामला होने की बात कीं गई है। फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। मामले में कार्रवाई की जायेगी।