लापता उज्जैन के युवक की तलाश में रतलाम एसआईटी – दोस्तों के साथ गया था ढोढर, विवाद के बाद से है गायब

0

उज्जैन। आगर रोड का रहने वाला युवक 1 नवंबर को 8 दोस्तों के साथ परवलिया बांछडा डेरा पर गया था जहां विवाद होने पर दोस्त भाग निकले थे और घर पहुंच गए युवक घर नहीं पहुंचा परिजनों ने संबंधित पुलिस को शिकायत की मामला रतलाम एसपी तक पहुंचा युवक की तलाश के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि चिमनगंज थाना क्षेत्र के राजीव नगर का रहने वाला रोहित पिता भंवरलाल तंबोलिया अपने 8 दोस्त रोहित, सोमिक, आनंद, लखन, गुड्डू, कार्तिक और सौरभ के साथ 1 नवंबर की रात 8 बजे परवलिया बांछडा डेरे पर गया था जहां दुकान संचालक यश चौहान से सिगरेट महंगी देने की बात को लेकर लोकेश और सोमिक का दुकानदार से विवाद हो गया। उनकी झुमाझपटी हुई। लोकेश और सोमिक चाकू दिखाकर दुकानदार को डराया धमकाया और भाग निकले। सभी दोस्त कुछ देर बाद ठाकुर ढाबे पर पहुंचे। जहां यश चौहान चार बाइक पर सवार होकर अपने 8-10 साथियों के साथ पहुंच गया। चाकू दिखाकर विवाद करने वालों से मारपीट की गई फिर दौरान लोकेश के दोस्त उसे छोड़कर परवलिया से ढोढर की ओर जाने वाले फोरलेन मार्ग पर भाग निकले लोकेश को मारपीट करने वालों ने घेर लिया था। कुछ देर बाद लोकेश वापस नहीं लौटा तो उसके दोस्त तलाश करने पहुंचे नहीं मिलने पर सभी उज्जैन लौट आए। लोकेश के दूसरे दिन तक नहीं लौटने पर परिजनों ने दोस्तों से पूछताछ की तो ढोढर में हुए विवाद की जानकारी सामने आई। परिजनों ने डोडर पुलिस चौकी पर शिकायत की पुलिस ने मामला गुमशुदगी का दर्ज किया। मामला रतलाम एसपी के संज्ञान में पहुंचा तो दो दिन तक युवक की तलाश नहीं कर अपने और मारपीट का मामला दर्ज नहीं करने पर एसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में युवक की तलाश के लिए एसआईटी गठित कर दी। वही चौकी प्रभारी को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। लापता युवक का देर रात तक कुछ पता नहीं चल पाया था। एसआईटी द्वारा जिस दुकानदार से विवाद हुआ था उससे पूछताछ भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *