तिरूपति गोल्ड कालोनी में सूने मकान पर चोरों ने बोला धावा

0

उज्जैन। गुलाबी ठंड का आगाज होने के साथ चोरों ने सूने मकानों पर दस्तक देना शुरू कर दिया है। मंगलवार को तिरूपति गोल्ड कालोनी में चोरी की 2 वारदात होना सामने आई है। एक परिवार के लौटने पर मामला सामने आया है।  दूसरा परिवार बाहर से नहीं आया पाया था। पुलिस ने मामला सामने आने पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। गुदरी चौराहा पर सतगुरू रेस्टोरेंट पर काम करने वाला विकास पिता राधेश्याम राठौर एमआर-5 मार्ग पर तिरूपति गोल्ड कालोनी में निवास करता है। दीपावली के दूसरे दिन बदनावर में रहने वाली मां का निधन होने पर परिवार के साथ गमी में शामिल होने चला गया। मंगलवार सुबह 7.30 बजे पडोस में रहने वालों ने दरवाजा खुला देखा तो विकास को मोबाइल पर कॉल कर बताया कि ताला टूटा है और घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। विकास दोपहर में बदनावर से लौटा और मकान में चोरी की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस जांच के लिये पहुंची तो सामने आया कि बदमाशों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है और सोने की 2 अंगूठी के साथ चांदी के आभूषण और 50 से 60 हजार रूपये नगद चोरी कर ले गये है। पुलिस पड़ताल में लगी थी उसी दौरान पता चला कि तिरूपति गोल्ड से कला जानकी कालोनी की ओर जाने वाले मार्ग पर खत्री परिवार के मकान का ताला भी टूटा हुआ है। खत्री परिवार कुछ दिनों से बाहर गया हुआ है। पुलिस ने उक्त मकान की जांच के बाद परिवार को सूचना दी। उनके आने पर चोरी गये सामान का आकंलन हो पायेगा।
कैमरों में दिखी बदमाशों की चहल-कदमी
तिरूपति गोल्ड कालोनी में हुई चोरी की वारदात के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर सामने आया कि रात 3.22 पर 2 बदमाश वारदात करने आये थे। दोनों ने सूने मकान का ताला तोड़ने के बाद आसपास के मकानों की रैकी की। दोनों ने ठंड से बचने के लिये टोपी वाली जैकेट पहन रखी थी। उनके कंधे पर बैग भी था। कैमरे में दोनों के चेहरे स्पष्ट दिखाई नहीं दिये है। पुलिस आसपास लगे कैमरों के फुटेज भी देख रही है।
3 थाना क्षेत्र की कालोनियों में होती है वारदात
ठंड के मौसम में चोरी की वारदात करने बदमाशों की गैंग शहर में आती है। उनके निशाने सबसे अधिक नीलगंगा थाना क्षेत्र की इंदौर-नागदा बायपास पर बनी कालोनियां होती है। गैंग चिमनगंज थाना क्षेत्र की एमआर-5 और कानीपुरा की कालोनियां और नागझिरी थाना क्षेत्र की पॉश कालोनियों सबसे अधिक निशाने पर रहती है। कोरोना कॉल के बाद से ठंड के मौसम में तीन थाना क्षेत्र की कालोनियों में सबसे अधिक चोरी के मामले दर्ज होना सामने आ चुके है। गैंग सिरियल वारदातों को अंजाम देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *