आर्डर दिया सेव-टमाटर का, सब्जी में निकली चिकन की हड्डी

0

उज्जैन। धार्मिक यात्रा पर आये श्रद्धालु ने आॅनलाइन जोमेट एप पर सेव-टमाटर की सब्जी का आर्डर दिया। कुछ देर बाद खाना पहुंचा तो पैकेट खोलने पर चिकन की हड्डी होना सामने आई। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। खबर मिलने पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम पहुंच गई और होटल को सील कर दिया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकरी बसंत शर्मा ने बताया कि नीलगंगा थाने पर राजगढ़ के रहने वाले मनोज चंद्रवंशी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होने आॅनलाइल सेव-टमाटर की सब्जी का आर्डर जोमेट एप के माध्यम से होटल न्यू नसीब पर किया था। कुछ देर बाद खाना पहुंचा तो सब्जी में चिकन की हड्डी होना सामने आई। शिकायत की खबर मिलने पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम होटल न्यू नसीब हरिफाटक ब्रिज पहुंची। जांच में पाया गया कि वेज-नानवेज का रसोईघर एक ही है। बर्तनों का उपयोग भी एक साथ किया जा रहा है। सब्जी निकालने का चम्मच भी एक ही है। जांच में गंभीर अनियमितता मिलने पर  होटल का सील किया गया और लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। सब्जी का सेम्पल लेकर जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा गया है। होटल संचालक अमीन खां ने भी माना कि गलती से ऐसा हुआ है।
खाती समाज धर्मशाला में रूके है चंद्रवंशी
राजगढ़ ब्यावरा से आये मनोज चंद्रवंशी ने बताया कि वह धार्मिक यात्रा पर आये है और समाज के खाती मंदिर धर्मशाला में ठहरे है। उन्होने दोपहर में आॅनलाइन आर्डर किया था। वह नानवेज का सेवन नहीं करते है। आॅनलाइन आर्डर देते वक्त यह नहीं देखा था कि दुकान वेज-नानवेज दोनों की है। उन्हे खाने का पैकेट खोलने पर उसमें हड्डी होने का पता चला।
कई होटलों पर एक ही बर्तन का उपयोग
शहर में संचालित होने वाली कई होटलों पर वेज-नानवेज एक साथ बनाया जा रहा है। जहां एक ही बर्तन का उपयोग हो रहा है। बाहर से होटले काफी आकर्षक दिखाई देती है, लेकिन अंदर लोगों के स्वाद के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ग्राहक आर्डर तो वेज का देता है, लेकिन उसे किसी चम्मच से परोसा गया है यह पता नहीं चल पाता है। शहर में होटलों की लगातार जांच होने पर कई मामले सामने आ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *