ठंड में प्रदूषण बढ़ने से रोकने के लिए इंदौर का मास्टर स्ट्रोक, हर दिन 300 किलोमीटर क्षेत्र में सुबह-सुबह होगी पेड़ पौधों की सफाई और परफ्यूम भी छोड़ा जाएगा
ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर नगर निगम के द्वारा ठंड के मौसम में बढ़ाने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए मास्टर स्ट्रोक कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के तहत अब हर दिन सुबह शहर की सड़कों के 300 किलोमीटर के क्षेत्र में एक तरफ जहां पेड़ पौधों की सफाई होगी तो वहीं दूसरी तरफ सड़क पर परफ्यूम भी छोड़ा जाएगा। इससे हवा में उड़ने वाले धूल के कण बैठ जाएंगे और इंदौर के नागरिकों को प्रदूषण से होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा।
इंदौर नगर निगम ने शहर में हरियाली और पर्यावरण की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस पहल के तहत शहर के हरे-भरे क्षेत्रों, मुख्य सड़कों के किनारे की हरियाली, और पेड़ों की धूल साफ करने के लिए विशेष वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह पहल न केवल वायु गुणवत्ता को सुधारने में मदद करेगी, बल्कि नागरिकों को ताजगी भरी हवा भी प्रदान करेगी।
नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के लिए कुल छह विशेष वाहन तैयार किए गए हैं। इन वाहनों का संचालन सुबह 4 बजे से लेकर 6 बजे तक किया जाता है, ताकि ट्रैफिक में बाधा न आए और अभियान को प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके। हर वाहन प्रतिदिन लगभग 40-50 किलोमीटर की हरित पट्टी को कवर करता है। मिश्रा के अनुसार, ह्लयह पहल न केवल शहर को स्वच्छ रखने का प्रयास है, बल्कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है।
इस सफाई प्रक्रिया के दौरान विशेष वाहनों से न केवल पानी का स्प्रे किया जाता है, बल्कि लेमनग्रास की सुगंध भी छोड़ी जाती है। यह सुगंध आस-पास के वातावरण को ताजगी से भर देती है और सुबह के वक्त निवासियों के लिए हवा को और भी मनमोहक बनाती है। बताया गया है कि यह सुगंध लगभग 3-5 घंटों तक वातावरण में रहती है, जिससे लोग सुबह की सैर और अन्य गतिविधियों का आनंद लेते हुए ताजगी महसूस कर सकें।
पर्यावरण और स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव
धूल को नियंत्रित करने के इस अभियान का शहर की वायु गुणवत्ता पर सीधा सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। धूल हटने से पेड़-पौधे स्वस्थ रहते हैं और अपने प्राकृतिक तरीके से आॅक्सीजन का उत्पादन बेहतर ढंग से कर पाते हैं। साथ ही, स्वच्छ और सुगंधित हवा से नागरिकों को श्वसन संबंधी समस्याओं में भी राहत मिलेगी।