सवारी बैठाने पर हुआ था विवाद, हमलावर की तलाश महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र के पास आटो चालक पर चाकू से हमला
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। महाकाल मंदिर के आसपास विवाद, चाकूबाजी के मामले आये दिन सामने आ रहे है। गुरूवार दोपहर को अन्नक्षेत्र के पास आटो चालक पर चाकू से हमला किया गया। इससे पहले बुधवार-गुरूवार रात 12.30 बजे पराठे की दुकान लगाने वाले को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था।
घट्टिया तहसील के ग्राम उज्जैनिया में रहने वाला शिवपाल पिता गणपतसिंह पंवार 25 वर्ष आटो चलता है। दोपहर 3 बजे महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र के पास सवारी बैठा रहा था, तभी दूसरी आटो के चालक से उसका विवाद हो गया। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दूसरी आटो के चालक ने चाकू निकालकर ताबातोड़ 3 से 4 वार कर दिये। चाकूबाजी देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सवारी भी दहशत में आ गई और रवाना हो गई। अन्नक्षेत्र के पास चाकू चलने की खबर मिलते ही महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। चाकू मारने वाला आटो चालक भाग निकला था। घायल चालक को पुलिस ने चरक भवन पहुंचाया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान सामने आया कि हमला करने वाला आटो चालक एमपी 13 आर 1448 लेकर भागा है। पुलिस ने उक्त नम्बर की आटो की तलाश शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि आटो नम्बर से चालक की पहचान कर ली गई है। जिसका नाम अजहर होना सामने आया है। उसकी गिरफ्तारी के लिये एक टीम रवाना की गई है। संभवत: जल्द उसे हिरासत में ले लिया जायेगा। घायल और हमला करने वाले के बीच सवारी को लेकर विवाद होना सामने आया है।
रात में दुकानदारों के बीच हुई चाकूबाजी
महाकाल मंदिर के सामने चौराहा पर पराठे की दुकान लगने वाले राज पिता श्याम राव 22 वर्ष निवासी रामघाट शीतला माता की गली पर चीनू उर्फ यश राव ने अपने साथी बलवट और एक अन्य के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। महाकाल थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार के अनुसार घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर बयान दर्ज किये गये है। चीनू भी पराठे की दुकान लगाता है, दोनों के बीच पुराना विवाद चला आ रहा था, उसी बात पर चाकूबाजी हुई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर गुरूवार को चीनू और बलवट को हिरासत में ले लिया गया था। एक अन्य साथी की तलाश जारी है।
विवाद से श्रद्धालुओं में बढ़ रही दहशत
महाकाल लोक बनने के बाद मंदिर क्षेत्र का काफी विस्तार हो चुका है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में देशभर से श्रद्धालु आ रहे है। ऐसे में बदमाशों द्वारा की जा रही चाकूबाजी, मारपीट, हफ्तावूसली से श्रद्धालुओं में दहशत बढ़ती जा रही है। मंदिर क्षेत्र में दिन-रात असामाजिक तत्व श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच घूमते रहते है। यहां कई ऐसे अपराधिक प्रवृति के लोग है, जिन्होने दुकाने लगा रखी है। इनके बीच भी ग्राहको को लेकर प्रतिस्पर्धा बनी रहती है, जिसको लेकर विवाद की स्थिति बनती रहती है। हफ्तावसूली के मामले तो सबसे अधिक सामने आ रहे है।