बाल संप्रेक्षणगृह से भागे भाई प्रतापगढ़ में मिले, कोटा के युवक की निकली क्षिप्रा नदी से मिली लाश
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। दिसंबर 2023 में देवासरोड स्थित बाल संप्रेक्षणगृह से 2 नाबालिग भाई भाग निकले थे। संप्रेक्षणगृह ने 2 भाईयों के लापता होने की शिकायत नागझिरी थाना पुलिस को दर्ज कराई थी। दोनों रायपुर प्रतापगढ़ के रहने वाले थे, पुलिस लगातार उनकी तलाश में लगी थी। शुक्रवार को उनके प्रतापगढ़ में होने की खबर मिलने पर एएसआई द्वारिका प्रसाद टीम के साथ पहुंचे और दोनों नाबालिग भाईयों को उज्जैन लेकर आये। शनिवार को दोनों के कोर्ट में बयान दर्ज कराये गये है। बताया जा रहा है कि नाबालिग भाईयों की मां उन्हे छोड़कर चल गई थी और दूसरा विवाह कर लिया था। उसके बाद बच्चों की उम्र कम होने पर पिता और परिजनों ने उन्हे बाल संप्रेक्षणगृह में छोड़ दिया था, कुछ माह रहने के बाद दोनों भाई मौका पाकर बाल संप्रेक्षणगृह से भाग निकले थे।
कोटा के युवक की निकली क्षिप्रा नदी से मिली लाश
उज्जैन। भूखी माता मंदिर के पास क्षिप्रा नदी से शनिवार को एक युवक का शव लोगों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया। शव 3 से 4 दिन पुराना था। जिसे पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचाया गया। शिनाख्त के प्रयास करने पर सामने आया कि मृतक मुकेश पिता मांगीलाल बंजारा निवासी रामगंजमंडी कोटा राजस्थान का रहने वाला है। एएसआई रामनाथ भारती ने बताया कि परिजनों से संपर्क करने पर उन्होने बताया कि मुकेश कम्बल-कुर्सी बेचने का धंधा करता था, 3-4 माह पहले घर से निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा था। पुलिस ने परिजनों को उसका फोटो भेजा। रविवार को परिजन उज्जैन पहुंचेगें। उसके बाद पोस्टमार्टम कराया जायेगा। संभावना लग रही है कि मृतक ने आत्महत्या की है, जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा।