खुसूर-फुसूर महानगर से एमडी धीरे-धीरे इधर भप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी में चल रही नशीले पदार्थों की रज

0

खुसूर-फुसूर

महानगर से एमडी धीरे-धीरे इधर भप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी में चल रही नशीले पदार्थों की रज अब धीरे-धीरे शहर की और रूख करने लगी है। वहां की पार्टियां यहां ढेरा डालने की कवायद कर रही हैं। इस महानगर की और जा रही 4 लेन रोड के कुछ अस्थाई विश्रामालयों में वहां से आने वाले युवा बाबा के नाम से आकर बुकिंग करवा रहे हैं और रात भर इन होटलों में धुंए के गुबार और अन्य तमाम कर्म कांड करने की जानकारियां बाहर तक आ रही है। महानगर में पिछले कुछ दिनों से वहां के विश्रामालयों में वर्दी की सख्ती हो गई है। उज्जैन से गए साहब ने वहां ऐसे लोगों की जमकर खिंचाई के आदेश दिए हैं जब से इस पर रोक टोक हो गई है। विश्रामालय वाले भी लफडे से बचना चाहते हुए ऐसे नवयुवकों को टरका रहे हैं। महानगर में जगह का अभाव पैदा होने की स्थिति बनने लगी है तो पडोसी शहर की और इन नवयुवाओं ने अपना रूख कर लिया है। धनाढय,रसूखदार परिवारों से संबंधित इन भटके हुए नवयुवाओं को कहीं चारा नहीं मिल रहा है तो ये बाबा के नाम पर आकर यहां की शहर की सीमा से बाहर ग्राम पंचायत क्षेत्रों में अपना ठहराव कर वहां हजारों रूपए में कमरों एवं हाल बुक कर अपनी पार्टी को अंजाम दे रहे हैं। फोरलेन मार्ग के ऐसे करीब आधा दर्जन अस्थाई विश्रामालयों में इनके आमद की स्थिति बराबर सामने आ रही है। खुसूर-फुसूर है कि अगर जल्द ही इन बिगडैलों को शहर में आने से नहीं रोका गया तो आने वाले समय में शहर की युवाओं के भी भटकाव के इस मार्ग पर जाने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। अभी यहां एमडी को मुठ्टी भर ही युवा जानते हैं अगर महानगर की यह हवा हमारे शहर में आने से नहीं रूकी तो यह हाथ भर होने में देर नहीं लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *