उज्जैन जिले के पात्र उपभोक्ताओं को बिजली के लिए सिर्फ एक रूपया ही खर्च करना पड़ रहा
उज्जैन। उज्जैन शहर सहित जिले के उप उपभोक्ताओं को सौ यूनिट तक बिजली खपत पर महज एक रूपया ही खर्चकरना पड़ रहा है जो अटल गृह ज्योति योजना के पात्र है। बिजली कंपनी द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं को न केवल सब्सिडी का विशेष लाभ दिया जा रहा है वहीं इससे पात्र उपभोक्ताओं को राहत भी मिल रही है। गौरतलब है कि उज्जैन जिले सहित पूरे प्रदेश भर में योजना के पात्र उपभोक्ताओं को बीते माह के दौरान ही 30 लाख 55 हजार उपभोक्ताओं को पहली 100 यूनिट तक एक रुपए यूनिट की दर पर बिजली दी गई है। इससे उपभोक्ताओं को एक माह में करीब 151 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।
कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह के मुताबिक इंदौर रीजन के 8 एवं उज्जैन रीजन के 7 जिलों में अटल गृह ज्योति योजना में पात्र उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जा रही है। योजना में पहले सौ यूनिट तक बिजली एक रुपए यूनिट में उपभोक्ताओं को दी जाती है, शेष बिल राशि शासन से सब्सिडी के रूप में कंपनी को मिलती हैं। पात्र उपभोक्ता के 550 रुपए से ज्यादा की अधिकतम सब्सिडी प्रति बिल प्राप्त होती है। योजना के तहत रोजाना 5 यूनिट अधिकतम खपत पर ही पात्रता है, इससे ज्यादा खपत होने पर माह विशेष में योजना लाभ नहीं दिया जाता हैं। सिंह ने बताया कि इंदौर जिले में 4 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को योजना लाभ दिया गया है, इन्हें 17 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी दी गई है। धार जिले में तीन लाख उपभोक्ताओं को 16 करोड़, उज्जैन जिले में 2.80 लाख उपभोक्ताओं को 13.91 करोड़, खरगोन जिले में 2.69 लाख उपभोक्ताओं को 13.39 करोड़, रतलाम जिले में 2.28 लाख उपभोक्ताओं को 11.29 करोड़ की सब्सिडी एक माह में दी गई है। इसी तरह मंदसौर में 2.17 लाख उपभोक्ताओं को 10.54 करोड़, देवास में 2.16 लाख उपभोक्ताओं को 11 करोड़, बड़वानी में 2 लाख उपभोक्ताओं को 10 करोड़ की सब्सिडी दी गई है।