प्रशासन ने की रेत के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही गांधीसागर डैम से तीन बोट एवं एक जहाज जप्त
उज्जैन/नीमच ! कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में एस.डी.एम. मनासा एवं
खनिज विभाग द्वारा गांधीसागर डैम से रेत का अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध बुधवार
को कार्यवाही कर रेती का अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर तीन बोट एवं एक जहाज जप्त
किया गया है।
जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान ने बताया, कि बुधवार को एस.डी.एम. श्री पवन
बारिया, सहायक खनिज अधिकारी गजेंद्र डाबर, तहसीलदार रामपुरा मुकेश निगम की टीम
ने राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कोटवार एवं होमगार्ड सैनिकों के साथ मनासा क्षैत्र के राजपुरा में
गांधीसागर डूब क्षेत्र में आकस्मिक जांच कार्यवाही की गई। इसके लिए एक दल सड़क मार्ग से
राजपुरा डैम के किनारे पहुंचा और दूसरा दल स्पीड बोट एवं स्टीमर से जल मार्ग से होते हुए
राजपुरा पहुंचा। दोनों दलों द्वारा संयुक्त रूप से पानी के अंदर नांव पर स्थापित मशीन के
माध्यम से रेत निकालने वाली तीन नांवों को जप्त किया गया। साथ ही अवैध उत्खनन में
प्रयुक्त एक जहाज पाये जाने पर टीम द्वारा नांवों एवं जहाज को जप्त किया गया है। साथ
ही पानी के किनारे रेत छानने हेतु लगे हुए तीन छनने भी नष्ट करवाये गये हैं। जांच दल
द्वारा सभी नांवों को मशीनों सहित मय जहाज के जलमार्ग से स्टीमर की मदद से रामपुरा
लाकर मतस्य केंद्र में रखा गया है। कार्यवाही के दौरान जप्त नांवों, मशीनों एवं जहाज का
कोई भी मालिक समक्ष में नहीं आया है। खनिज विभाग द्वारा प्रकरण की विवेचना कर
अर्थदण्ड हेतु प्रकरण कलेक्टर नीमच को प्रस्तुत किया जावेगा।