एडवांस राशि लेने के बाद मालिक को धमकाया
उज्जैन। गुदरी चौराहा पर सदगुरू रेस्टोरेंट पर राजगढ़ का रहने वाला कान्हा और आगर निवासी राजेन्द्र काम करते थे। दोनों ने कुछ दिनों तक काम करने के बाद संचालक प्रकाश पिता चंद्रकुमार लालवानी निवासी हरिविहार कालोनी से 15-15 हजार रूपये एडवांस लिये और दूसरे दिन से काम करने में आनाकानी शुरू कर दी। दोनों छुट्टी भी मनाने लगे थे। बुधवार को दोनों रेस्टोरेंट पर पहुंचे थे। जिन्हे देख संचालक ने काम ठीक से करने को कहा, काम नहीं करने पर एडवांस लिये रूपये लौटाने की बात कहीं। दोनों कर्मचारियों ने रूपये लौटने की बात सुनी तो गाली-गलौच शुरू कर दी, दोनों ने संचालक प्रकाश लालवानी को जान से मारने की धमकी दी और भाग निकले। कर्मचारियों द्वारा रूपये लेने के बाद काम नहीं करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत संचालक ने खाराकुआ थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस दोनों कर्मचारियों की तलाश में जुट गई है। होटल से काम छोड़ने पर हुए विवाद का एक मामला अंडागली स्थित नजीर होटल का भी सामने आया है। यहां काम करने वाला सादिन काम छोड़कर जा रहा था। जिस पर होटल मालिक इमरान पिता मेहमूद अली ने उसे काम करने को कहा तो सादिक ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उक्त मामले में भी खाराकुआ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।